स्कूल की महिला शौचालय में मोबाइल छुपाकर वीडियो बनाता था शिक्षक, संकुल समन्वयक की शर्मनाक हरकत से फैली सनसनी

रायपुर (शिखर दर्शन)// स्कूल जैसी पवित्र जगह को कलंकित करने वाला एक शर्मनाक मामला रायपुर जिले के तिल्दा इलाके में सामने आया है। ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल में कार्यरत संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू द्वारा महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का गंभीर आरोप सामने आया है। शिक्षिकाओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस घृणित कृत्य का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन को चालू हालत में पाया, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। मोबाइल देखकर शिक्षिकाएं स्तब्ध रह गईं। उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना अपने पतियों और स्कूल स्टाफ को दी। इसके बाद सभी ने मिलकर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
तिल्दा-नेवरा थाने के प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी करतूत स्वीकार कर ली। उसने बताया कि वह पिछले दो महीनों से यह हरकत कर रहा था और रिकॉर्ड हुए वीडियो को अपने दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर फिर लैपटॉप में देखता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मोबाइल में जांच के दौरान वीडियो डिलीट पाए गए, जिसके बाद इसे सायबर सेल को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली है और अभिभावकों में भी गहरी चिंता का विषय बन गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।