धर्मांतरण विवाद में तनाव: प्रार्थना सभा को लेकर भिड़े दो पक्ष, आरोप-प्रत्यारोप के बीच जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को तोरवा थाना क्षेत्र के केवटपारा में प्रार्थना सभा के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक ओर जहां हिंदू संगठनों ने सभा को धर्मांतरण की आड़ बताया और विरोध जताया, वहीं ईसाई समुदाय ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और पथराव करने का आरोप लगाया है।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब हिंदू संगठनों से जुड़े लोग केवटपारा स्थित एक घर में चल रही प्रार्थना सभा पर आपत्ति जताते हुए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसे धर्मांतरण से जोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद करीब 500 कार्यकर्ता तोरवा थाना पहुंचे और जोरदार नारेबाजी कर धर्मांतरण के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

उधर, ईसाई समुदाय के लोग भी थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई, घर में तोड़फोड़ हुई और पथराव किया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। थाने के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और माहौल को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि केवटपारा में एक समुदाय विशेष के लोग एक घर में धार्मिक कार्यक्रम कर रहे थे, उसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंचे और विवाद हुआ। दोनों पक्षों की शिकायत पुलिस को प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
____________________________________