दुर्ग पुलिस ने किया गौरव का सम्मान: नीट-जेईई व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड जीतने वाले बच्चों को एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया सम्मानित

दुर्ग (शिखर दर्शन) //
पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के होनहार बच्चों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक और खेल प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शनिवार, 28 जून 2025 को भिलाई नगर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने नीट, जेईई मेन्स, 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसएसपी श्री अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा, “आप सभी ने न केवल अपने माता-पिता, बल्कि विभाग और देश का नाम रोशन किया है। यह सफलता आपके जीवन की एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन यह मंज़िल नहीं, केवल एक मील का पत्थर है। मुझे विश्वास है कि आप आगे और बेहतर प्रदर्शन कर नई ऊंचाइयों को छुएंगे।”
समारोह में सम्मानित विद्यार्थियों में विभिन्न थानों व शाखाओं के पुलिस कर्मियों के बच्चे शामिल रहे, जिन्होंने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सम्मानित विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है:
- आयान अली, पुत्री उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता अली शर्मा – फुटबॉल में 5वीं नेशनल लेवल क्लब चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल।
- अभिनव पाण्डेय, पुत्री उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवी मोनिका पाण्डेय – जेईई मेन्स 2025 उत्तीर्ण।
- विद्या मिश्रा, पुत्री निरीक्षक श्री कैलाशनाथ मिश्रा – कक्षा 10वीं में 96%।
- वेलिना कुर्रे, पुत्री उनि. श्री पुरूषोत्तम कुर्रे – जेईई मेन्स 2025 उत्तीर्ण।
- लिपिका बंछोर, पुत्री सउनि. श्री प्रहलाद बंछोर – कक्षा 10वीं में 90%।
- नेहा साहू, पुत्री प्र.आर. श्री कौशल कुमार साहू – सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 92.8%।
- प्रवेश कुर्रे, पुत्र प्र.आर. श्री हरीश कुर्रे – जेईई मेन्स 2025 उत्तीर्ण।
- देवांशी बंछोर, पुत्री प्र.आर. श्री रोशन बंछोर – सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 91.2%।
- मोनिका साहू, पुत्री आर. श्री ललित साहू – सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 95.2%।
- पीयूष मारकंडे, पुत्र आर. श्री जितेन्द्र मारकंडे – जेईई मेन्स 2025 उत्तीर्ण।
इस आयोजन के माध्यम से न केवल मेधावी बच्चों का हौसला बढ़ाया गया, बल्कि पुलिस विभाग के भीतर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता की एक प्रेरणादायक मिसाल भी प्रस्तुत की गई।
_______________________________________