‘मगरमच्छों को छोड़ सिर्फ मछलियों पर हुई कार्रवाई : 90 डिग्री ब्रिज पर कार्रवाई को लेकर पीसी शर्मा का सरकार पर तीखा हमला

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में बने 90 डिग्री ओवरब्रिज को लेकर मचा राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस पूरे मामले में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस हाईप्रोफाइल घोटाले में सिर्फ निचले स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि असली दोषी – यानी ‘मगरमच्छ’ – अभी भी बच निकल रहे हैं।
पीसी शर्मा ने साफ शब्दों में कहा, “यह सरकार सिर्फ मछलियों को फंसा रही है, मगरमच्छों को छोड़ रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरब्रिज जैसे बड़े प्रोजेक्ट में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन सरकार कुछ अफसरों को सस्पेंड कर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
पूर्व मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर यह 90 डिग्री वाला ब्रिज पास कैसे हुआ? शुरुआत से लेकर निरीक्षण तक की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले ENC और SDO स्तर के अधिकारी आज भी बचे हुए हैं। उन्होंने सिविल वर्क मॉनिटरिंग के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की और यहां तक कहा कि जो मंत्री इस ब्रिज का निरीक्षण करते थे, उन्हें भी तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री की कार में पानी वाला डीजल, फिर शुरू हुई जांच
पीसी शर्मा ने रतलाम में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में कथित तौर पर पानी मिला डीजल भरने की घटना पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “जब मुख्यमंत्री की गाड़ी में गड़बड़ी हुई, तब जाकर सरकार को जांच की सुध आई। जब तक VIP को नुकसान न पहुंचे, तब तक जनता की परेशानियां सरकार को नजर नहीं आतीं।”
बीजेपी में भी बढ़ रही असंतोष की चिंगारी
शर्मा ने बीजेपी के विधायकों की नाराजगी पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अब खुद सत्ताधारी दल के विधायक सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। “जब बीजेपी के विधायक ही सरकार से त्रस्त हैं, तो आम जनता और विपक्ष का क्या हाल होगा?” उन्होंने चाचौड़ा और रतलाम के विधायकों द्वारा लिखे गए पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी क्षेत्रों में बीजेपी के ही विधायक असंतुष्ट हैं।
प्रदेश में पनप रहा नया माफिया: डीजल-पेट्रोल माफिया
पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के राज में अब पेट्रोल-डीजल का एक नया माफिया पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सालों तक सरकार चलाने के बावजूद अब जाकर पेट्रोल पंपों की जांच की बात की जा रही है। “जनता त्रस्त है और सरकार मस्त!” शर्मा के तीखे शब्दों ने सरकार के खिलाफ माहौल को और गरमा दिया है।
इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि ब्रिज घोटाले से लेकर ईंधन माफिया तक—हर मोर्चे पर सरकार की कार्रवाई सिर्फ दिखावा है।
_________________________________________