मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, 11 जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट, भोपाल-इंदौर-उज्जैन सहित कई शहरों में येलो अलर्ट

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और प्रदेशभर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। ग्वालियर-चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रविवार को शहडोल, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, सतना, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, रीवा, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में जलभराव और नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क किया गया है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में येलो अलर्ट
प्रदेश के अन्य हिस्सों—भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश की प्रमुख वजह
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के सोनकच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) सक्रिय है, वहीं मध्यप्रदेश में ट्रफ लाइन की स्थिति बनी हुई है। यह ट्रफ लाइन जिन इलाकों से होकर गुजर रही है, वहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) भी प्रभावी है, जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ रही है।
शनिवार को भी 15 जिलों में हुई बारिश
शनिवार को सीधी में सवा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, दतिया, गुना, बालाघाट, बुरहानपुर, सीहोर, बड़वानी, डिंडोरी, शाजापुर, आगर-मालवा और देवास जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।
अगले कुछ दिनों तक रहेगा मानसून सक्रिय
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा और भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
(शिखर दर्शन मौसम रिपोर्ट)
_______________________________