बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा बंद: कम यात्री और मानसून में दृश्यता की कमी बनी कारणक्षेत्रीय कनेक्टिविटी को लगा झटका, फ्लाई बिग कंपनी ने वेबसाइट व टिकट बिक्री भी की बंद

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच चल रही फ्लाई बिग कंपनी की हवाई सेवा को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कभी सप्ताह में छह दिन संचालित होने वाली इस फ्लाइट की उड़ानों की संख्या पहले ही घटाकर तीन दिन कर दी गई थी, लेकिन अब कंपनी ने मानसून के मौसम में दृश्यता (विजिबिलिटी) की कमी का हवाला देते हुए इस सेवा को अस्थायी रूप से पूरी तरह स्थगित कर दिया है।
फ्लाइट के टिकट की कीमत मात्र ₹1048 रखी गई थी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें, फिर भी यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। इसी वजह से कंपनी को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा और अंततः यह सेवा बंद करनी पड़ी।
फ्लाई बिग की वेबसाइट और टिकट बुकिंग पोर्टल भी अब बंद कर दिए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि निकट भविष्य में उड़ान की बहाली की संभावना नहीं है। इस निर्णय से उन यात्रियों को भारी निराशा हुई है जो बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई यात्रा के सुविधाजनक विकल्प का उपयोग कर रहे थे।
गौरतलब है कि यह उड़ान सेवा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (UDAN) के तहत शुरू की गई थी और इसे एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा था। लेकिन जनसहयोग और अपेक्षित यात्रीभार न मिलने से यह सेवा ज्यादा दिन नहीं टिक पाई।
अब जरूरत इस बात की है कि ऐसी हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए स्थानीय प्रशासन, जनता और कंपनियों के बीच समन्वय स्थापित किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की कनेक्टिविटी योजनाएं स्थायित्व प्राप्त कर सकें।
__________________________________