दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका: कोरबा की बेटी की संदिग्ध मौत पर बवाल, शव रखकर सड़क जाम

हरदीबाजार के आमगांव चौक पर परिजनों का विरोध, पुलिस पर लापरवाही और दबाव में जांच दबाने का आरोप
कोरबा (शिखर दर्शन) // कोरबा की एक बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतका पुष्पांजलि की मौत के मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने मध्यप्रदेश पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र स्थित आमगांव चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मृतका पुष्पांजलि हरदीबाजार निवासी उमेद दास की बेटी थी। पिता के निधन के बाद मां को अनुकंपा नियुक्ति मिली, जिसके चलते मां नौकरी पर रहती थी। पुष्पांजलि अपनी मां के साथ रहती थी, लेकिन हाल ही में उसकी बड़ी बहन भोपाल से सिंगरौली आई थी। जब वह तीन दिन बाद घर लौटी, तो उसे घर के अंदर पुष्पांजलि की नग्न अवस्था में लाश मिली। शव के गुप्तांगों पर चोट के गंभीर निशान पाए गए, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका और भी गहरा गई।
परिजनों ने सिंगरौली के मोरवा थाने में हत्या की रिपोर्ट तो दर्ज करा दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं जोड़ने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, परिजनों का आरोप है कि थाने से उन्हें भगा भी दिया गया। इस रवैये से नाराज परिजन शव को लेकर कोरबा लौटे और रास्ते में हरदीबाजार के आमगांव चौक पर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। परिजन मध्यप्रदेश पुलिस की जांच पर नाराजगी जता रहे हैं और छत्तीसगढ़ शासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
___________________________________________