शादी के 20 दिन बाद पत्नी को उसके मायके लेने पहुंचा पति, लौटते समय आशिक ने रोका रास्ता, पति के ऊपर किया जानलेवा हमला , पत्नी को लेकर हुआ फरार…

शादी के बाद पत्नी ने बीच रास्ते छोड़ा पति, प्रेम प्रसंग का मामला सामने, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // मस्तूरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शादी के बाद पत्नी द्वारा पति को बीच रास्ते छोड़कर भागने का आरोप है। यह मामला सोनम रघुवंशी केस की याद दिलाता है, जहां पत्नी का धोखा सामने आया था, लेकिन इस मामले में हत्या तो नहीं हुई, पर पति को अकेला छोड़कर भाग जाने का दर्द है।
घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित अंकित महिलांगे की मात्र 20 दिन पहले शादी हुई थी। परंपरा अनुसार शादी के बाद उसकी पत्नी रंजिता जोशी मायके गई थी। जब अंकित अपनी पत्नी को विदा कर वापिस अपने घर ला रहा था, तो रास्ते में अचानक तीन युवकों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया।
अंकित हमले से बचने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी पत्नी बाइक से उतरकर हमलावर युवक के पीछे बैठ गई और वहीं से भाग गई। अंकित का कहना है कि पत्नी ने दूसरे युवक के कंधे पर हाथ रखा और पीछे तक मुड़कर नहीं देखा। इस झूठ और धोखे से आहत अंकित ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पति-पत्नी के बीच क्या विवाद था, इसके कारणों की छानबीन की जा रही है।
यह मामला परिवारिक रिश्तों और सामाजिक मूल्यों की परीक्षा की तरह है, जो फिलहाल न्यायिक प्रक्रिया के तहत सामने आ रहा है।



