एमपी में बारिश का सिलसिला जारी, कुछ जिलों में येलो तो कुछ में रेड अलर्ट — जानिए अपने जिले का ताज़ा हाल!

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी भोपाल में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है, जिससे मौसम ठंडा और सुहाना बना हुआ है। आज प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, प्रदेश के ऊपर से दो मौसमी टर्फ गुजर रहे हैं, साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है, जो बारिश को बढ़ावा दे रहा है। इसी कारण बुधवार को ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, शाजापुर, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, देवास, धार, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट और मंडला जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को भी प्रदेश के 18 जिलों में अच्छी बारिश हुई। 24 घंटे के भीतर उज्जैन में 2.1 इंच, सतना में 1 इंच, जबकि नर्मदापुरम, छतरपुर के नौगांव और बालाघाट के मलाजखंड में आधा इंच बारिश दर्ज हुई। बारिश के कारण कई शहरों में तापमान में गिरावट आई है, और प्रदेश का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों ने नागरिकों से सावधानी बरतने और जरूरी तैयारी करने की अपील की है, खासकर उन इलाकों में जहां रेड अलर्ट जारी है। आने वाले चार दिनों तक बारिश का यही क्रम जारी रहने का अनुमान है, जिससे किसानों और आम लोगों को राहत मिलने के साथ ही संभावित बाढ़ जैसे हालात से भी सतर्क रहने की जरूरत है।



