भोपाल-इंदौर को मिलेंगी विकास की सौगातें, भाजपा मनाएगी संविधान हत्या दिवस, ग्वालियर में कांग्रेस का उपवास प्रदर्शन

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल और इंदौर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे दोनों शहरों को विकास की कई सौगातें देंगे। उनके दौरे का उद्देश्य प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करना है।
सुबह 11 बजे सीएम डॉ. यादव नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:45 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे लॉज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे वे इंदौर रवाना होंगे।
इंदौर में शाम 4:30 बजे वे वरिष्ठ नागरिक भवन और आइडिये (IDEA) परियोजना का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। शाम 5:15 बजे वे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और इसके बाद शाम 6:45 बजे रीगल चौराहे पर मीडिएशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। रात 8:05 बजे वे भोपाल लौट आएंगे।
भाजपा मनाएगी संविधान हत्या दिवस
भारतीय जनता पार्टी आज देशभर में “संविधान हत्या दिवस” के रूप में आपातकाल की 50वीं बरसी को याद करेगी। सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि होंगे। भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक आपातकाल की विभीषिका और लोकतंत्र के संघर्ष को जनता के समक्ष रखेंगे। इंदौर जिले के कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी विशेष रूप से शामिल होंगे।
ग्वालियर में कांग्रेस का उपवास आंदोलन
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आज ग्वालियर में सामूहिक उपवास करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हाईकोर्ट परिसर में नहीं लगाए जाने के विरोध में एक दिवसीय उपवास करेंगे। पार्टी की मांग है कि अंबेडकर जी की प्रतिमा को शीघ्र स्थापित किया जाए। कांग्रेस इसे सामाजिक न्याय और संविधान के सम्मान का मुद्दा मान रही है।



