वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मांगी मध्य प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

वाराणसी ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्तमान में वाराणसी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान महादेव से आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वाराणसी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक होटल ताज में सुबह 11 बजे आयोजित होगी, जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक समन्वय तथा राज्यों से जुड़े अन्य विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 3.30 बजे वाराणसी से जबलपुर के ग्राम बारहा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 4.40 बजे वे ग्राम बारहा में वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल नर्रई नाला पर रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह दौरा मध्य प्रदेश के विकास और जनहित के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा का मंच साबित होगा।