दतिया के MBBS छात्र की रूस में संदिग्ध मौत: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया शोक, पार्थिव शरीर जल्द भारत लाने के दिए निर्देश

एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, 2 जुलाई को लौटने वाला था भारत
भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के दतिया जिले से ताल्लुक रखने वाले एमबीबीएस छात्र भरत बघेल की रूस में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। 31 वर्षीय भरत रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वह इसी साल फाइनल ईयर की परीक्षा देकर भारत लौटने की तैयारी में था। बताया जा रहा है कि भरत 2 जुलाई को भारत आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
भरत बघेल, दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे का निवासी था। जानकारी के अनुसार, वह एक बिल्डिंग की छत से नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 20 जून को उसने फाइनल ईयर की आखिरी परीक्षा दी थी और 28 जून को उसका परिणाम आने वाला था।
भरत के निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा—
“दतिया, इंदरगढ़ निवासी डॉ. एम.एस. बघेल जी के पुत्र भरत बघेल का रूस में निधन होना अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भरत बघेल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस मामले में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है और आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
भरत की मौत को लेकर अभी कई सवाल अनुत्तरित हैं। स्थानीय प्रशासन और मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्तर पर जांच जारी है। परिजनों ने भारत सरकार से पारदर्शी जांच और बेटे के पार्थिव शरीर को शीघ्र वापस लाने की अपील की है।
_________________________________________________



