उत्तरप्रदेश

दृश्यम जैसी साजिश में विवाहिता की हत्या: ससुरालियों ने गड्ढे में दबाया शव, राजमिस्त्री की गवाही से खुला राज

फरीदाबाद (शिखर दर्शन) // हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र स्थित रोशन नगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दो महीने पहले रहस्यमय तरीके से गायब हुई 22 वर्षीय विवाहिता तन्नू राजपूत की हत्या के बाद उसका शव उसी के ससुराल के सामने 12 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों के संदेह के आधार पर पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर ससुर भूप सिंह को हिरासत में ले लिया है।

फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित हत्या की आशंका

मृतका के भाई योगेश का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर की गई है। जिस प्रकार फिल्म में हत्या के बाद शव को छुपाने की योजना बनाई जाती है, वैसा ही कुछ इस मामले में हुआ। पहले ससुराल वालों ने तन्नू के मायके वालों को यह कहकर गुमराह किया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई है। जब परिजनों ने इस दावे पर सवाल उठाए, तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया, लेकिन लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

राजमिस्त्री की गवाही बनी सबसे बड़ा सबूत

मामले की जांच उस वक्त रफ्तार पकड़ गई, जब तन्नू के मायकेवालों ने डीसीपी सेंट्रल उषा से मिलकर ससुराल वालों पर हत्या का संदेह जताया। जांच के दौरान पुलिस को ससुरालियों के व्यवहार पर संदेह हुआ। उसी दौरान पुलिस को घर में काम कर चुके एक राजमिस्त्री ने चौंकाने वाली जानकारी दी कि भूप सिंह ने करीब दो महीने पहले टॉयलेट के लिए गड्ढा खुदवाया था, लेकिन अगले दिन जब वह आया तो गड्ढा भर दिया गया था और उसे कहा गया कि टॉयलेट नहीं बनाना, अब सीढ़ी बनवानी है। बाद में उसी स्थान पर ईंटें डाल दी गई थीं।

मशीन से खुदाई, शव हुआ बरामद

पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में गड्ढे की खुदाई करवाई, जहां से तन्नू का शव बरामद हुआ। इसके बाद ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि सास, पति अरुण और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में अपराध शाखा की भी मदद ली जा रही है।

वीडियो बनाकर पुलिस को गुमराह करते रहे आरोपी

मृतका की बड़ी बहन प्रीति का आरोप है कि भूप सिंह ने तन्नू का एक वीडियो बनवाया था जिसमें वह यह कह रही थी कि वह घर छोड़कर जा रही है। यह वीडियो बार-बार पुलिस को दिखाकर आरोपी खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करते रहे। प्रीति ने यह भी बताया कि तन्नू को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।

पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप

तन्नू के भाई योगेश ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शुरुआती जांच को गंभीरता से नहीं लिया गया। थाना क्षेत्र की अन्य लड़कियों के मामलों का हवाला देकर उनकी बहन के गायब होने को सामान्य बताया गया। यदि समय रहते कार्रवाई की जाती तो सच पहले सामने आ सकता था।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। यह वारदात न सिर्फ एक वीभत्स हत्या को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि फिल्मी साजिशें हकीकत में कैसे बदली जा सकती हैं।

_____________________________________

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!