ऑपरेशन सिंधु: ईरान से सुरक्षित स्वदेश लौटे 290 भारतीय, ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा एयरपोर्ट

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // भारत सरकार के ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत शुक्रवार रात 290 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित स्वदेश लाया गया। इनमें अधिकतर छात्र और तीर्थयात्री शामिल हैं, जो वहां हालिया मिसाइल हमलों के बीच फंसे हुए थे। इन सभी को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात लगभग 3:30 बजे उनकी सकुशल वापसी हुई।
विमान से उतरते ही ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से गूंज उठा। वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और अपनों को गले लगाकर अपनी राहत और खुशी जाहिर की। कुछ परिवारों ने एयरपोर्ट पर ही केक काटकर जश्न मनाया और भारत सरकार का आभार जताया।
एक छात्र ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर से है और पिछले दस दिन से ईरान में दहशत में जी रहा था। उसकी बिल्डिंग के पास इजराइली मिसाइल गिरी थी और हमले में कुछ भारतीय छात्र घायल भी हुए थे, जो अब सुरक्षित हैं और उनके साथ ही भारत लौटे हैं। छात्रों ने भारत सरकार और भारतीय दूतावास की तत्परता की सराहना की।
ईरान से लाए गए भारतीयों में अधिकतर जम्मू-कश्मीर से थे, जबकि कुछ छात्र दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से भी हैं। इनमें मेडिकल के छात्र और तीर्थयात्रा पर गए लोग शामिल थे। भारत सरकार के समन्वय से पहले सभी को तेहरान से माशहद लाया गया, जहां से विशेष उड़ानों के जरिये उन्हें स्वदेश भेजा गया। इस मिशन में ईरान की ओर से एयरस्पेस की अनुमति मिलना एक अहम कड़ी रही।
एक मुस्लिम पिता ने अपनी बेटी के सुरक्षित लौटने पर कहा, “अगर मैं खुद वहां होता, तो भी उसे इतनी सुरक्षित और सम्मानजनक तरह से नहीं ला पाता, जितनी बेहतरीन तरीके से भारत सरकार ने उसे वापस लाया है।” उनकी बेटी ने बताया कि अन्य देशों के छात्र अभी भी फंसे हैं, जबकि भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उसने गर्व से कहा, “भारतीय होने पर फक्र है।”
वहीं, जेद्दा से भी एक विमान 56 भारतीय जायरीन को लेकर दिल्ली पहुंचा। सभी की सुरक्षित वापसी पर परिजनों और समाज में राहत और खुशी का माहौल है।
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा चुका है और पूरे अभियान के तहत करीब 1,000 भारतीयों को वापस लाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार शनिवार को तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से एक और फ्लाइट भारत पहुंचेगी।
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम उन हजारों परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।
इस ऐतिहासिक ऑपरेशन ने फिर साबित किया कि संकट की घड़ी में भारत अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा रहता है।
_______________________________



