छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस ज्योत्सना से ट्रेन में लूट की कोशिश, नकाबपोश ने चेहरे पर किया हमला, भाग निकला लुटेरा, साहस दिखाने पर नकाबपोश ने चेहरे पर मारा मुक्का

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार ट्रेन यात्रा के दौरान लूटपाट का शिकार होते-होते बचीं। रीवा से बिलासपुर लौटते वक्त कटनी जंक्शन के आउटर पर ट्रेन जैसे ही रुकी, एक नकाबपोश युवक अचानक कोच में घुसा और उनके पर्स व मोबाइल फोन को छीनने की कोशिश करने लगा।
लेकिन ज्योत्सना ने साहस का परिचय देते हुए लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। इससे घबराकर लुटेरे ने उनके चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा और मौके से फरार हो गया। इस हमले में अभिनेत्री को चेहरे पर चोट भी आई है।
घटना के बाद अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस पूरी घटना की जानकारी दी और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने वीडियो में कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है और ट्रेन में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं के लिए यह बेहद डरावना अनुभव हो सकता है।
फिलहाल एक्ट्रेस ने इस घटना की औपचारिक शिकायत नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आंखों में आंसू लिए अपने दर्द और डर को साझा किया है।
यह घटना न सिर्फ रेलवे सुरक्षा की पोल खोलती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जागरूक और साहसी महिलाओं को किस तरह खुद के लिए लड़ना पड़ता है। अभिनेत्री के इस साहसिक कदम की सोशल मीडिया पर सराहना की जा रही है, साथ ही लोगों ने रेलवे से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है