सरगुजा संभाग

जशपुर से योग दिवस LIVE: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले – योग का मतलब है जोड़ना, इसे जीवन से जोड़ें

जशपुर (शिखर दर्शन) // अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में विशेष योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में योगाभ्यास में भाग लिया और नागरिकों को योग के महत्व को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “योग हमारे देश की प्राचीन परंपरा है और यह केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी जोड़ता है। योग का अर्थ है जोड़ना – और हमें इसे अपने जीवन से जोड़ना चाहिए।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा, जिससे योग को वैश्विक पहचान मिली।

सीएम साय ने बताया कि वे स्वयं प्रतिदिन 25 से 30 मिनट तक योग करते हैं। “कपालभाति से मुझे काफी लाभ हुआ है, वजन कम हुआ है। योग रोगों से लड़ने और स्वस्थ जीवन जीने का प्रभावी साधन है।”

इस कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही 10 वर्षीय मूकबधिर बालिका वर्षा मिश्रा, जिसने मंच पर योग का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाकर बच्ची को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को विकास की नई सौगात भी दी। उन्होंने 30 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 15 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 4 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे का जिक्र करते हुए कहा, “सरकार नक्सलवाद को विकास में सबसे बड़ी बाधा मानती है। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने यह ठान लिया है कि मार्च 2026 तक राज्य को पूरी तरह नक्सल मुक्त किया जाएगा। अब नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।” उन्होंने विश्वास जताया कि नक्सलवाद समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर, विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जशपुर में हुए इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य, समर्पण और विकास का संदेश एक साथ दिया।

________________________________

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!