गाजा में भीषण लड़ाई के बीच युद्ध विराम के लिए बातचीत

यरुशलम//युद्ध विराम के लिए चल रही बातचीत के बीच गाजा पट्टी में इजरायली सेना और हमास के बीच भीषण लड़ाई जारी है ।गुरुवार रात को इजरायली विमान ने कई इलाकों में भीषण बमबारी की । इस बमबारी में दर्जनों लोग मारे जाने की सूचना मिली है ।हमास ने भी तेल अवीव और अन्य इजरायली शहरों पर रॉकेट दाग कर अपनी क्षमता का एक बार फिर परिचय दिया है । उनसे हुए नुकसान की सूचना नहीं है इस बीच अमेरिका ने कहा है कि गाजा में युद्ध विराम के लिए बातचीत बेहद गंभीर दौर में पहुंच गई है ।बातचीत में हमास ने बाकी बचे करीब 130 बंधकों की रिहाई के लिए गाजा से पूरी तरह युद्ध खत्म किए जाने की शर्त रख दी है
इधर इजरायली विमान ने उत्तरी गाजा में बीती रात भीषण बमबारी की । इसके चलते सुबह कई इलाकों में आग की लपटे उठती और उनके ऊपर आकाश में काला धुआं छाया हुआ देखा गया । क्षेत्रीय लोगों ने पूरी रात धमाकों की आवाज़ें सुनी ।जाबलिय शरणार्थी क्षेत्र में पूरी रात गोलीबारी होती रही यहां पर कई दिनों से इजरायली सैनिकों और हमास के लड़कों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है । इस लड़ाई में सैकड़ो लोग मारे जा चुके हैं । दक्षिणी गाजा में भी बुधवार गुरुवार की रात इजराइल ने भीषण बमबारी की मिस्र की सीमा के नजदीक बेस रफाह कस्बे में शुक्रवार सुबह हुई बमबारी में चार लोग मारे गए हैं । गाजा में चिकित्सा सुविधा संचालित करने वाली संस्था रेडक्रॉस ने कहा है कि लगातार चल रही लड़ाई और बमबारी के चलते वह जाबालिया सहित कई स्थानों पर एंबुलेंस भेजकर वहां से मृतकों और घायलों को लाने की स्थिति में नहीं है ।