अहमदाबाद हादसे पर एयर इंडिया CEO ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ‘उड़ान से पहले इंजन…’

एअर इंडिया CEO का बड़ा बयान: अहमदाबाद विमान हादसे में रखरखाव की कोई चूक नहीं, जांच पूरी होने तक 787 और 777 विमानों की सुरक्षा जांच होगी कड़ी
अहमदाबाद (शिखर दर्शन) // अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे पर एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का रखरखाव पूरी तरह से नियमित और व्यवस्थित रूप से किया गया था तथा उड़ान से पहले उसमें किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या नहीं पाई गई थी।
विल्सन ने जानकारी दी कि उक्त विमान की अंतिम गहन जांच जून 2023 में की गई थी और अगली निर्धारित जांच दिसंबर 2025 में होनी थी। इसके अलावा, विमान के दाहिने इंजन की मरम्मत मार्च 2025 में और बाएं इंजन की जांच अप्रैल 2025 में की गई थी। दोनों इंजनों समेत विमान की नियमित जांचें समय पर होती रही थीं।
15% अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अस्थायी कटौती
सीईओ ने बताया कि इस हादसे के बाद एहतियातन एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 और 777 बेड़े की उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांचों को और अधिक कड़ा किया है। इसके कारण संभावित देरी और परिचालन प्रभाव को देखते हुए एयरलाइन ने 20 जून से मध्य जुलाई तक बड़े विमानों वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लगभग 15 प्रतिशत की अस्थायी कटौती का निर्णय लिया है।
विल्सन ने कहा, “इससे हमें आपात स्थिति में अधिक विमान तैयार रखने में मदद मिलेगी। हालांकि हमें इस कटौती से यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर असर पड़ने का अनुमान है, इसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं।”
हादसे की जांच जारी, पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता
कैंपबेल विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया इस दुखद हादसे से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और जांच एजेंसियों के साथ मिलकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में पूरी तरह सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी गहरी संवेदना उन सभी लोगों के साथ है जो इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं।”
फिलहाल इस हादसे की आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे विमान दुर्घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।
_______________________________________________