MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय, अगले 4 दिन तक आंधी-बारिश के आसार, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है।
पूरे प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार दिनों तक प्रदेशभर में आंधी, गरज-चमक और बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी संभागों में मौसम बिगड़ा रहेगा।
तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ के कारण सक्रिय है मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान में एक लो प्रेशर एरिया, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ लाइन सक्रिय हैं। इन ट्रफ में से एक मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है, जिससे प्रदेश में व्यापक बारिश हो रही है।
गुरुवार को 16 जिलों में बारिश, इंदौर में दिन-रात बराबर तापमान
गुरुवार को प्रदेश के 16 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। रतलाम में सर्वाधिक 1.25 इंच बारिश हुई, जबकि इंदौर में आधा इंच पानी गिरा। बारिश के चलते कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में दिन और रात का तापमान लगभग बराबर रहा — रात का तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गुरुवार को प्रदेश का सबसे कम अधिकतम तापमान था।
सावधानी बरतें, मौसम रहेगा बदलता
राज्य के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहें, विशेषकर यात्रा के दौरान और खुले स्थानों में रहने से बचें। प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है।
(मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें शिखर दर्शन के साथ)