गौसेवा को मिलेगा नया आयाम: आज सीएम निवास में प्रदेश स्तरीय गौशाला सम्मेलन, गोसेवा पुरस्कारों की होगी घोषणासीएम मोहन यादव आज करेंगे 90 करोड़ की राशि का वितरण, ‘सदानीरा समागम’ का भी होगा शुभारंभ

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में गौसेवा को नई दिशा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 20 जून को राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश स्तरीय गौशाला सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। इस सम्मेलन में वे राज्यभर से आए गौपालकों और गौशाला संचालकों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा, जिसमें मुख्यमंत्री करीब 90 करोड़ रुपये की राशि गौशालाओं को अंतरित करेंगे।
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
आचार्य विद्यासागर जीव दया गोसेवा सम्मान योजना के अंतर्गत पुरस्कार
सम्मेलन में गोसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को आचार्य विद्यासागर जीव दया गोसेवा सम्मान योजना के अंतर्गत पुरस्कार दिए जाएंगे—
- संस्थागत श्रेणी में:
- प्रथम पुरस्कार: ₹5 लाख
- द्वितीय पुरस्कार: ₹3 लाख
- तृतीय पुरस्कार: ₹2 लाख
- सांत्वना पुरस्कार: ₹50-50 हजार
- व्यक्तिगत श्रेणी में:
- प्रथम पुरस्कार: ₹1 लाख
- द्वितीय पुरस्कार: ₹50 हजार
- तृतीय पुरस्कार: ₹20 हजार
सम्मेलन में ‘पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम’ विषय पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
भारत भवन में आज से शुरू हो रहा ‘सदानीरा समागम’
जल-गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज से 20 से 25 जून तक भोपाल के भारत भवन में ‘सदानीरा समागम’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन शाम 6 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे। उद्घाटन सत्र में नृत्य नाटिका ‘हमनवा’ की प्रस्तुति होगी।
जनजातीय संग्रहालय में कुंती मरावी की चित्र प्रदर्शनी
भोपाल स्थित मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गोंड समुदाय की प्रसिद्ध चित्रकार कुंती मरावी के चित्रों की एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जो 30 जून तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आज की प्रमुख गतिविधियां
- सुबह 10:45 बजे: सीएम हाउस में वन विभाग की समीक्षा बैठक
- दोपहर 12:00 बजे: सीएम हाउस में प्रदेश स्तरीय गौशाला सम्मेलन
- शाम 05:30 बजे: कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में ‘11 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम
- शाम 06:45 बजे: भारत भवन में ‘सदानीरा समागम’ शुभारंभ समारोह में सहभागिता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आज की दिनचर्या गौसेवा, पर्यावरण और संस्कृति जैसे विविध एवं महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी है, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास का स्पष्ट संकेत मिलता है।
___________________________________________________