मुर्गा-चावल में मिलाया कीटनाशक, नहीं था पति पसंदबलरामपुर की युवती ने झारखंड में रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर (शिखर दर्शन) // झारखंड के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहोकुदर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बलरामपुर जिले के विशुनपुर गांव निवासी युवती सुनीता सिंह ने महज 36 दिन पहले शादी किए अपने पति की हत्या कर दी। पति बुधनाथ सिंह (22 वर्ष) को उसने मुर्गा-चावल में कीटनाशक मिलाकर खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के पीछे का कारण केवल इतना था कि पति उसे पसंद नहीं था।
पुलिस के मुताबिक, बुधनाथ सिंह की शादी 11 मई 2025 को बलरामपुर जिले की सुनीता सिंह से हुई थी। विवाह के अगले ही दिन सुनीता ने पति को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह उसे पसंद नहीं है और अपने मायके लौट गई। इसके बाद कई बैठकों और पंचायत के जरिए उसे ससुराल वापस लाया गया, जहां वह 5 जून को लौटी।
14 जून को सुनीता पति के साथ बाजार गई और फसल में कीटनाशक डालने के बहाने एक जहरीली दवा खरीद लाई। उसी दिन उसने खाने में जहर मिला दिया। जब बुधनाथ की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई, तो पहले सुनीता ने अपनी सास पर आरोप लगाया। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी सुनीता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिलाती है, जिसमें पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। अब झारखंड की यह घटना भी वैवाहिक रिश्तों की एक खौफनाक सच्चाई को उजागर कर रही है।
____________________________________________________