अपहरण कर युवक से की गई मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार; पीड़ित भी निगरानी सूची में शामिल

दुर्ग (शिखर दर्शन) // खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की अशरफी मस्जिद के पास एक निर्माणाधीन मकान में मौजूद था, तभी तीन बदमाश पहुंचे और जबरन उसे वाहन में बैठाकर अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खुर्सीपार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों – इंद्रजीत उर्फ टकली, हरू उर्फ हर्ष सिंह और गोली उर्फ ओमकार सिंह – को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(4) और 127(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौर करने वाली बात यह है कि पीड़ित हरीश सोनी भी पूर्व में गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में पुलिस की निगरानी सूची में शामिल है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।