बिलासपुर संभाग
शहर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज , नए वेरिएंट को लेकर संदेह !
बिलासपुर (शिखर दर्शन)// नए वेरिएंट के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया मरीज मिला है वह भी बिलासपुर शहर के घनी आबादी वाले तालापारा इलाके से, इस शीतकालीन सीजन में कोरोना का पहला मरीज बिलासपुर में मिला है । इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है । हालांकि इस मरीज के कोरोना को लेकर यह जानकारी नहीं मिली है कि क्या यह नए वेरिएंट का वायरस है या फिर पुराना । बताया जा रहा है जिले में आज कुल 136 कोविड टेस्ट हुए जिसमें एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला मरीज के बारे में मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज सिविल लाइन थाना इलाके के तालापारा क्षेत्र का रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसने सिम्स में कोरोना का टेस्ट कराया था आरटीपीसीआर टेस्ट में मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है ।