“होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट: बाहर से बुलाई जा रही थीं कॉल गर्ल, तीन युवतियां समेत 5 गिरफ्तार”

होटल वेलवेट इन में चल रहा था हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, गढ़ा पुलिस की छापेमारी में हुआ भंडाफोड़
जबलपुर (शिखर दर्शन) // विजयनगर स्थित एक नामी होटल वेलवेट इन में चल रहे सेक्स रैकेट का गढ़ा थाना पुलिस ने बीती रात पर्दाफाश किया। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने होटल संचालक, ग्राहकों और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को होटल के दो कमरों से एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले जबकि दो अन्य युवतियां अन्य कमरों में पाई गईं।
होटल में ग्राहकों को फोटो दिखाकर दी जाती थी लड़कियां, बाहर से भी बुलाई जाती थीं युवतियां
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि होटल में आने वाले ग्राहकों को पहले युवतियों की तस्वीरें दिखाई जाती थीं, इसके बाद तय रेट पर उन्हें उनके कमरे में भेजा जाता था। इसमें कुछ लड़कियां दूसरे राज्यों से भी बुलाई जाती थीं। होटल संचालक पकड़े जाने के डर से किसी भी लड़की को लंबे समय तक नहीं रोकता था। इसके लिए होटल में एक गुप्त व्यवस्था भी बनाई गई थी, जिससे किसी को संदेह न हो।
कर्मचारियों ने की रोकने की कोशिश, पुलिस ने खोले सभी कमरे
छापेमारी के दौरान जैसे ही पुलिस होटल पहुंची, वहां मौजूद कर्मचारी भागने लगे। पुलिस जब कमरों की तलाशी लेने लगी, तो कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए सभी कमरे खुलवाए। इस दौरान दो युवतियां एक कमरे में और एक युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में दूसरे कमरे में मिले।
22 से 30 साल की उम्र की हैं गिरफ्तार युवतियां
पुलिस ने होटल संचालक प्रदीप मिश्रा, जीवन पांडे और तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई युवतियों की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस कर रही है नेटवर्क की पड़ताल, अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि किन-किन माध्यमों से ग्राहकों तक संपर्क किया जाता था और क्या सोशल मीडिया या किसी एजेंट का इस्तेमाल होता था। पुलिस जल्द ही अन्य संलिप्त लोगों की भी गिरफ्तारी कर सकती है।
__________________________________________________