सीएम मोहन यादव का बड़वानी-खरगोन दौरा: सिकल सेल जागरूकता संग विकास कार्यों का लोकार्पण

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में आज 19 जून, गुरुवार को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत तलून के खेल स्टेडियम में यह भव्य आयोजन होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य मंत्रीगण भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में सिकल सेल रोग की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग पूरी की है। साथ ही, एनसीसी निदेशालय (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) के सहयोग से “सिकल सेल मित्र” अभियान की शुरुआत की जाएगी। यह अभियान युवाओं और सेवा प्रदाताओं के बीच जागरूकता एवं सहयोग का सेतु बनेगा।
कार्यक्रम में जेनेटिक काउंसलिंग जागरूकता वीडियो, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश और मॉड्यूल जैसे नवाचारों का भी शुभारंभ किया जाएगा। प्रदेश के सिकल सेल प्रभावित 33 जिलों में विशेष परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आनुवांशिक जानकारी, रोग प्रबंधन, जांच और इलाज की जानकारी प्रदान की जाएगी। ग्रामीण स्तर से लेकर जिला अस्पतालों तक मरीजों की स्क्रीनिंग और जांच का व्यापक कार्य होगा।
सिंहस्थ-2028 सुपरविजन कमेटी ने उज्जैन में 25 विकास कार्यों को दी मंजूरी
सिंहस्थ के आयोजन को लेकर सुपरविजन कमेटी की बैठक में उज्जैन जिले के 25 विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। इसमें उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र, घाट क्षेत्र और रामघाट समेत अन्य घाटों के विकास कार्य शामिल हैं। लगभग नौ किलोमीटर तक अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा। साथ ही उज्जैन की रीगल टॉकीज के रीडेवलपमेंट प्लान को भी समिति ने स्वीकृति दी है। उज्जैन के अलावा अन्य जिलों के लगभग 40 विकास कार्य भी मंजूर किए गए हैं, जिनके लिए समय सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव का आज बड़वानी-खरगोन दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11 बजे बड़वानी के ग्राम तलून में विश्व सिकल सेल दिवस-2025 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1:15 बजे वे तलून से बेडिया होकर खरगोन जिला पहुंचेंगे। दोपहर 1:50 बजे बेडिया मंडी प्रांगण में नर्मदा घाटी विकास विभाग की अम्बा रोडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही जिले के अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। शाम 4:55 बजे वे भोपाल लौटेंगे।



