मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट बैठक: शराबबंदी पर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा विधायक दल और पेंशनर्स का भी शक्ति प्रदर्शन

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ की राजनीति आज कई बड़े घटनाक्रमों की साक्षी बनेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 10 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। खासकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों पर चर्चा के अलावा, कोंटा आईईडी ब्लास्ट में शहीद एएसपी आकाश गिरिपुंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जा सकता है।
निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता पर रहेगी नजर
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक 18 से 22 जून तक धमतरी और बस्तर जिलों का दौरा करेंगे, वहीं 23 से 27 जून तक दुर्ग जिले में निरीक्षण कार्य संपन्न होगा। यह निरीक्षण कार्य प्रदेश में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए किया जा रहा है।
भाजपा विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे
भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक आज दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उपस्थित रहेंगे। बैठक में मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ-साथ विधायकों से उनके क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी जा सकती है।
कांग्रेस का शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन
प्रदेश में खोली गई 67 नई शराब दुकानों के विरोध में कांग्रेस आज राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। राजधानी रायपुर के टिकरापारा में दोपहर 12 बजे होने वाले इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय करेंगे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
पेंशनर्स और कर्मचारियों का भी प्रदर्शन
महंगाई भत्ता और एरियर्स की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ और पेंशनर्स एसोसिएशन आज दोपहर 1:30 बजे भोजन अवकाश के दौरान प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों और कलेक्टर कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। रायपुर में यह प्रदर्शन रामचंद तांडी, उमेश मुदलियार, पंकज नायक और पीतांबर पटेल के नेतृत्व में किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
भूपेश बघेल लौटेंगे पंजाब दौरे से
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पंजाब प्रवास से रायपुर लौटेंगे। वे दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रवास के दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की थी।
आज का दिन छत्तीसगढ़ की राजनीति में कई निर्णायक क्षणों और विरोध-प्रदर्शनों का दिन साबित हो सकता है, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी रहेंगी।
_______________________________________________



