बिलासपुर संभाग
रायपुर से इलाज करवा कर घर वापस आ रहे डाक्टर की कार को इनोवा चालक ने ठोका , कार हुई क्षतिग्रस्त ,आरोपी चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
बिलासपुर(शिखर दर्शन)// तेज रफ्तार इनोवा कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रायपुर से इलाज करा कर आ रहे डाक्टर के सियाज कार को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द निवासी डाक्टर घनश्याम मेश्राम रायपुर के मित्तल अस्पताल में पिछले लगभग 12 दिनों से भर्ती थे । वे आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर वापस अपने घर आ रहे थे । अभी तिफरा बस स्टैंड के पास पहुंचे थे तभी शाम 5 बजे के करीब इनोवा कार क्रमांक CG / 09 /JD 0099 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते उनकी कार को ठोकर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और इनोवा चालक मौके से फरार हो गया । शिकायत पर थाना सिरगिट्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है ।