बेटे के लिए कुरकुरे खरीदने दुकान गई मां से रेप: कार में बुझाई हवस की प्यास, मन नहीं भरा तो ले गया खंडहर, फिर घर ले जाकर 3 दिन तक नोंचा जिस्म
जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के जबलपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला को कुरकुरे दिलाने के बहाने कार में बैठाकर आरोपी ने न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि तीन दिन तक बंधक बनाकर हैवानियत का शिकार बनाया। पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
2 साल के बच्चे का इलाज कराने आई थी जबलपुर
घटना की पीड़िता सिवनी जिले की रहने वाली है। वह अपनी सास के साथ अपने दो साल के बीमार बच्चे का इलाज कराने जबलपुर आई थी। इसी दौरान उसका सामना गांव के ही रहने वाले आरोपी विश्वनाथ और उसके बेटे विक्की से हुआ।
बेटे के लिए कुरकुरे लेने निकली थी, तभी मिली दरिंदगी
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा कुरकुरे खाने की जिद कर रहा था, जिसके बाद वह उसे अपनी सास के पास छोड़कर कुरकुरे लेने निकली। तभी आरोपी का बेटा विक्की वहां पहुंचा और महिला को कार में बैठाकर घर छोड़ने का झांसा दिया। कुछ ही देर बाद विश्वनाथ मौके पर पहुंचा और विक्की को कार से उतारकर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गया।
कार में किया दुष्कर्म, फिर खंडहर और मकान में भी किया शोषण
कार को सुनसान स्थान पर ले जाकर आरोपी विश्वनाथ ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। लेकिन हैवानियत यहीं नहीं रुकी। इसके बाद वह उसे जबरन एक खंडहर जैसी जगह पर ले गया और वहां भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद वह लखनादौन के नन्हे मेहगांव स्थित अपने मकान में ले गया और महिला को तीन दिन तक बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
तीन दिन बाद किसी तरह भागकर पहुंची थाने
तीन दिनों तक लापता रहने के बाद जब बहू घर नहीं पहुंची तो सास ने बेटे के साथ मिलकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इधर, आरोपी के चंगुल से किसी तरह भाग निकली पीड़िता जबलपुर पहुंची और महिला थाना में मामला दर्ज कराया।
पुलिस का बयान: आरोपी फरार, जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विश्वनाथ के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक बनाने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोट: यह मामला बेहद संवेदनशील है और शिकार बनी महिला की पहचान गोपनीय रखी गई है। समाज को ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर कड़ी कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।



