गर्दन, धड़ और हाथ-पैर काटकर सेप्टिक टैंक में फेंका शव: एक और ‘सोनम’ बनी कातिल पत्नी, चप्पल ने खोल दी खौफनाक हत्या की गुत्थी
नासिक में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति की हत्या, शव के टुकड़े कर सेप्टिक टैंक में छिपाया
नासिक (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के चर्चित सोनम-राजा हत्याकांड के बाद अब महाराष्ट्र के नासिक से एक और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर घर के पुराने शौचालय के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। आरोपी पत्नी प्रभा यशवंत ठाकरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
मृतक की पहचान यशवंत मोहन ठाकरे के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या करीब दो महीने पहले की गई थी। हत्या के बाद प्रभा गुजरात के बिलीमोरा चली गई और घरवालों को बताया कि यशवंत मजदूरी के लिए बाहर गया है। मगर जब बरसात का मौसम बीत गया और यशवंत का कोई पता नहीं चला, तो उसके परिजन चिंतित हो उठे।
परिजनों को घर के आंगन में गोबर और मिट्टी से ढंके एक गड्ढे पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने प्रभा से सवाल-जवाब किए, लेकिन वह टालमटोल करती रही। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दी गई और जांच शुरू हुई।
रहस्य तब गहराया जब यशवंत की भाभी ने देखा कि प्रभा यशवंत की चप्पल अपने पैरों के नीचे छिपा रही थी। इसके बाद परिजनों ने शौचालय के पुराने सेप्टिक टैंक की खुदाई की, जहां से दुर्गंध आ रही थी और मच्छरों का जमावड़ा था। खुदाई में अंदर से सड़ी-गली हालत में शव के टुकड़े मिले।
सख्ती से पूछताछ करने पर प्रभा ने खुलासा किया कि उसने पति की कुल्हाड़ी से हत्या की थी। फिर शव के तीन टुकड़े कर एक बोरे में भरकर सेप्टिक टैंक में फेंक दिए। बदबू को रोकने के लिए उसने उसमें केमिकल्स डाले।
फिलहाल पुलिस ने प्रभा को हत्या, सबूत मिटाने और शव नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या के पीछे की असली वजह की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद असामान्य और निर्मम है, जिसमें हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।



