ससुर ने बहू की हत्या कर शव दफनाया, वारदात की वजह पर उठे गंभीर सवाल
ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को दफनाया, गलत नियत और छेड़छाड़ से जुड़ा हो सकता है मामला
सरगुजा (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा के अमलीटीकरा मोहल्ले में एक ससुर ने अपनी ही बहू की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए घर से 50 मीटर दूर दफना दिया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी ससुर की पहचान परमेश्वर के रूप में हुई है।
गांव वालों और मृतका के पति का आरोप है कि ससुर परमेश्वर की नीयत बहू पर ठीक नहीं थी और वह अक्सर बहू के साथ छेड़छाड़ करता था, जिसका बहू सरस्वती विरोध करती थी। बताया जा रहा है कि बहू के विरोध के चलते ससुर ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ससुर ने हत्या की वजह कुछ और बताई है। उसके मुताबिक, घटना वाले दिन जब उसने बहू से खाना मांगा, तो बहू ने देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने कुल्हाड़ी से सरस्वती के गले पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिर डर के चलते उसने शव को दफना दिया ताकि किसी को पता न चले।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। गांव में इस घटना के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है।