काल बनकर दौड़ी हाइवा : टहलने निकले बुजुर्ग की चपेट में आकर मौत, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी पिटाई
दुर्ग (शिखर दर्शन) // पाटन-दुर्ग रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की जान चली गई। रेत से भरी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से गोंड़पेंड्री गांव के निवासी सुखचैन निषाद (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वे रोज़ की तरह सुबह 6 बजे टहलने निकले थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पाटन से दुर्ग की ओर आ रही हाइवा के दोनों पहियों के बीच बुजुर्ग आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने फोड़ा गुस्सा, तोड़े वाहन के कांच
हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने हाइवा वाहन पर पत्थर बरसाए और उसके कांच तोड़ दिए। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की भी जमकर पिटाई कर दी। लगातार हो रहे हादसों से नाराज़ ग्रामीणों ने क्षेत्र में चल रहे रेत और पत्थर परिवहन पर सवाल उठाए और कहा कि रात्रि से लेकर सुबह तक सैकड़ों भारी वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण, पुलिस ने संभाला मोर्चा
मृतक के परिजन और ग्रामीण उचित मुआवजा और परिवहन व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं। सूचना मिलते ही उतई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने और शांत करने की कोशिश कर रहा है। मामले में जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।
________________________________________________________