प्रमोशन नीति और 5168 करोड़ की परियोजना को मिल सकती है हरी झंडी: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक
भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 17 जून मंगलवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इस अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के साथ मुहर लग सकती है, जो प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे और अधोसंरचना को नई दिशा दे सकते हैं।
बैठक में प्रमोशन नीति को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है। प्रस्तावित नीति के तहत अब वरिष्ठता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिससे राज्य सेवा के अधिकारियों को आईएएस और आईपीएस अफसरों की तर्ज पर एडवांस प्रमोशन मिलने का रास्ता साफ होगा। इस नई व्यवस्था में अधिकारियों को पदोन्नति के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
प्रस्ताव में यह भी प्रावधान है कि प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग और 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के अधिकारियों के लिए सुरक्षित रहेगा। यदि कैबिनेट में यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो हजारों अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो जाएगा।
इसके साथ ही बैठक में प्रदेश की बिजली कंपनियों के अधोसंरचना विकास हेतु 5168 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। इस राशि से विद्युत तंत्र को मजबूत करने और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।
बैठक में अन्य विभागों से जुड़े कई और प्रस्तावों पर भी चर्चा की संभावना है, जो प्रदेश के विकास को गति देने में सहायक सिद्ध होंगे।
________________________________________________________________



