अवैध रेत खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई: 42 वाहन सहित भारी मात्रा में रेत जब्त

बिलासपुर में रेत माफियाओं पर प्रशासन का बड़ा शिकंजा: 42 वाहन जब्त, 450 ट्रैक्टर रेत डंप बरामद
बिलासपुर (शिखर दर्शन) //
अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ बिलासपुर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए रविवार को बड़ी छापेमारी की। कलेक्टर एवं एसपी के संयुक्त निर्देश पर जिलेभर में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 42 वाहन जब्त किए गए और 450 ट्रैक्टर रेत डंप बरामद की गई।
प्रशासनिक कार्रवाई के तहत सिविल लाइन, सरकंडा, मस्तूरी, पचपेड़ी, बेलगहना, कोटा, हिर्री, कोनी और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में रेत परिवहन में लगे हाईवा, ट्रैक्टर और ट्रॉली पकड़े गए। सभी जब्त वाहनों को संबंधित थानों में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

अवैध रेत डंपिंग पर भी शिकंजा
कार्रवाई के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र के तीन स्थानों पर 31 हाईवा रेत, कोटा और मस्तूरी में दो-दो स्थानों पर, हिर्री क्षेत्र में पांच स्थानों पर, तथा कोनी क्षेत्र में चार स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण मिला। अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर इन डंपिंग साइट्स पर भी प्रकरण दर्ज किए।
प्रदेशभर में रेत खदानें बंद, कीमतों में उछाल की आशंका
मानसून सीजन के चलते छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर तक रेत खदानों से उत्खनन और परिवहन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में रेत की कमी से आम उपभोक्ताओं को निर्माण कार्यों के लिए महंगे दाम चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, कई स्थानों पर रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से भंडारण की शिकायतें भी मिल रही हैं।
अवैध कारोबारियों को प्रशासन की चेतावनी

हाल ही में गरियाबंद में रेत खनन की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हुए हमले के बाद राज्यभर में प्रशासन पर सवाल उठे थे। बिलासपुर प्रशासन की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे।
कलेक्टर और एसपी ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि रेत माफियाओं की मनमानी अब नहीं चलेगी।
__________________________________________________________



