श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे सांसद रवि किशन: भस्म आरती में शामिल होकर मांगा आशीर्वाद, महाकाल लोक की भव्यता पर कहा “अद्भुत “
विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) //
फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन सोमवार को विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। सुबह-सुबह उन्होंने भस्म आरती में भाग लेकर भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया और भाव-विभोर होकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में विकसित भव्य महाकाल लोक (कॉरिडोर) की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
फिल्म शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे उज्जैन
रवि किशन इन दिनों उज्जैन में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। इसी अवसर पर उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने अहमदाबाद और केदारनाथ में हुई विमान व हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से काल जैसी घटनाओं से रक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की है। रवि किशन ने श्रद्धा से कहा— “महाकाल ही काल को हरने वाले हैं। उन्होंने प्रार्थना की है कि महाकाल सभी को संकटों से बचाएं।”
देश-विदेश में बसे भक्तों को किया नमन
रवि किशन ने कहा कि बाबा महाकाल के भक्त न केवल भारत में, बल्कि विदेशों तक फैले हुए हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को प्रणाम करते हुए उज्जैन प्रशासन व मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कहा कि सरकार और प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं बनाई हैं, वे श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुविधाजनक और सराहनीय हैं।
कॉरिडोर को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि
महाकाल लोक की भव्यता से अभिभूत रवि किशन ने कहा, “इतना दिव्य और ऐतिहासिक कॉरिडोर बनाना डबल इंजन सरकार की दूरदृष्टि और पीएम मोदी की श्रद्धा का प्रतीक है। लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और अब बिना किसी कठिनाई के दर्शन कर लौटते हैं।”
महाकाल समिति और सरकार को दिया धन्यवाद
अंत में रवि किशन ने कहा, “मैं मध्यप्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाकाल मंदिर समिति को हृदय से धन्यवाद देता हूं। श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं बहुत ही आनंददायक हैं। बाबा महाकाल के चरणों में मेरा कोटिशः प्रणाम है।”



