मध्यप्रदेश

लाड़ली बहनों को आज मिलेगी 1552 करोड़ की सौगात, सीएम मोहन जबलपुर से करेंगे राशि ट्रांसफर

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों को आज बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर जिले के शहपुरा विकासखंड स्थित ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में ‘लाड़ली बहना योजना’ की 25वीं किस्त जारी करेंगे। इस बार बहनों के खातों में कुल 1552 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

गौरतलब है कि यह किस्त पहले 12 जून को दी जानी थी, लेकिन अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। अब यह किस्त आज 16 जून को जारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर अन्य योजनाओं की भी राशि हितग्राहियों को सौंपेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपए, सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत 27 लाख से अधिक महिलाओं को 39.4 करोड़ रुपए, और संबल योजना के अंतर्गत 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

सरकार के अनुसार, जून 2023 से अप्रैल 2025 तक लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 35 हजार 329 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अब तक सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है।


पचमढ़ी में बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का आज समापन

मध्यप्रदेश के पचमढ़ी स्थित होटल ग्लेन व्यू में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन है। समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। यह शिविर 14 जून को शुरू हुआ था, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र यादव, दूसरे दिन सीआर पाटिल, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जैसे दिग्गज नेताओं ने प्रशिक्षण सत्रों को संबोधित किया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आज की प्रमुख व्यस्तताएं

  • 12:00 बजे: पचमढ़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में भाग लेंगे।
  • 2:20 बजे: बरेली में स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन में भाग लेंगे।
  • 4:35 बजे: जबलपुर के बेलखेड़ा गांव में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे तथा योजनाओं की राशि हितग्राहियों को सौंपेंगे।

____________________________________________

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!