आगरा से अपहृत बच्चा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नजर आया, मासूम को गोद में लेकर फरार होता दिखा संदिग्ध, पुलिस ने तेज की खोज

आगरा रेलवे स्टेशन से दो साल के मासूम बच्चे के अपहरण का मामला ग्वालियर में नया मोड़ ले चुका है। रविवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को बच्चे को गोद में उठाकर अपने साथ ले जाते हुए CCTV फुटेज में कैद किया गया है। बच्चे के साथ दिखाई देने वाले युवक ने ग्रीन शर्ट और काला पेंट पहना हुआ था।
CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूचना आगरा और ग्वालियर पुलिस तक पहुंची। जांच में पता चला कि यह बच्चा आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से ही अपहृत हुआ है। फुटेज में दिखाया गया है कि आरोपी युवक बच्चे को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से लेकर लोको शेड की ओर और फिर तानसेन रोड की तरफ जाते हुए नजर आया।
सूचना मिलने के बाद आगरा जीआरपी की टीम ग्वालियर पहुंच गई है और बच्चे की खोजबीन तेज कर दी गई है। वहीं ग्वालियर पुलिस भी पूरे शहर में अलर्ट मोड पर है और बच्चे व संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है। शहर में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है ताकि जल्द से जल्द मासूम को सुरक्षित वापस लाया जा सके।
पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्ध युवक या बच्चे को देखा हो तो तुरंत संबंधित थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।



