सरकार ने पूरा किया वादा….. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की होगी खरीदी आदेश जारी…
रायपुर ( शिखर दर्शन) छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है, भाजपा ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदने का वादा किया था जिसका आदेश आज खाद्य विभाग ने जारी कर दिया है यह आदेश 1 नवंबर 2023 से ही लागू होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादा किया था साथ ही धान की कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था ।भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही किसान इस वादा के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे । सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा की दोनों घोषणा इस सीजन से लागू की जाएगी । लेकिन आदेश जारी नहीं होने के कारण जिलों में 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से ही धान खरीदी हो रही थी परंतु अब खाद विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है अब 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीद सकेंगे । वहीं जिन किसानों ने पुराने नियम के हिसाब से धान बेचा है वह भी अब निर्धारित पात्रता के अनुसार धान बेच सकते हैं ।
