प्रदेश में 48 घंटे में बदलेगा मौसम…. पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नए साल से पहले देश भर में तेज ठंड के साथ अब सीत लहर ने दस्तक दे दी है । पिछले 24 घंटे में तापमान के तेजी से गिरने पर कई जिलों में सीत लहर चल रही है । और कई क्षेत्रों का दिन शीतल रहा फिलहाल 2 से 3 दिन तक मौसम की यूं ही बने रहने के आसार हैं । लगभग 22 दिसंबर से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छाएंगे और कई जिलों में बारिश हो सकती है । आज कैसा रहेगा मौसम: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क और नमी बने रहने के आसार हैं और कहीं भी बारिश के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है । गुरुवार तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाएं भी चलती रहेगी । सुबह-सुबह कई जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा अभी कोई मौसम प्रणाली सक्रिय भी नहीं है हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके कारण कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है । 22 एवम 24 दिसंबर के बीच मौसम बदल जाने के साथ मालवा समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है । इस दौरान तापमान में भी बदलाव आएगा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड के साथ कई जिलों में सीत लहर भी चलने लगेगी ।