फास्ट फूड की दुकान के सामने हंगामा , मना करने पर दुकानदार को मारा चाकू !

बिलासपुर (शिखर दर्शन)//नेहरू चौक के पास स्थित फास्ट फूड के दुकान के सामने हंगामा कर रहे युवकों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया । हमले में घायल दुकानदार ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है इस जुर्म दर्ज कर पुलिस मामले को जांच में लिया है लिंगियाडीह में रहने वाले नागेंद्र यादव नेहरू चौक के पास फास्ट फूड की दुकान संचालित करते हैं । इस दौरान वहां पर आकर्ष गायकवाड आया इसी दौरान वहां धर्मेंद्र गौतम अपने दोस्तों के साथ कैफे के सामने आया युवक आपस में गाली गलौज करते हुए बातचीत कर रहे थे । दुकानदार ने पुलिस को बताया कि युवक नशे में थे दुकानदार ने युवकों को वहां से जाने के लिए कहा इस पर युवक वहां से चले गए । कुछ ही देर बाद युवक लौट कर आए उन्होंने दुकानदार नागेंद्र यादव को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट शुरू कर दी , इसका विरोध करने पर धर्मेंद्र गौतम ने अपने पास रखे चाकू को निकाल कर दुकानदार के कंधे पर मार दिया हमले में दुकानदार लहूलुहान हो गया इसे देख वहां बैठे आकर्ष ने और अन्य लोगों ने बीच बचाव किया हमले के बाद हमलावर वहा से भाग निकले दुकान संचालक ने घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में की है ।