सरगांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, रायपुर बिलासपुर हाईवे की घटना, मृतकों की पहचान के बाद परिजनों को सौंपा गया शव !

बिलासपुर (शिखर दर्शन)// देर रात मुंगेली जिले के सरगांव धूमा मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई । युवकों की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया है । घटना की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, सरगांव क्षेत्र के ग्राम किरना में रहने वाले युगल कुमार साहू ने सड़क हादसे की शिकायत की , उन्होंने बताया कि देर रात उनके गांव में पंथी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था । इसे देखने के लिए उनके भतीजे कमलेश साहू का दोस्त युवराज चतुर्वेदी निवासी जिला बेमेतरा भी आया था रात को कमलेश के साथ युवराज और गांव का तरुण साहू कार्यक्रम देखने के लिए गए थे । कार्यक्रम के बीच ही तीनों बाइक पर बैठकर घूमने के लिए निकल गए तीनों युवक सरगांव चले गए , रात करीब 12:00 बजे तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे वह धूमा मोड़ के पास पहुंचे ही थे की इसी दौरान अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी , इसमें तीनों सड़क पर गिर गए । हादसे में तीनों के सिर में गंभीर चोटे आई है तीनों के ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहां मौजूद लोगों के द्वारा इसकी जानकारी सरगांव पुलिस को दी गई इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरगांव स्थित चीरघर भेज दिया है । बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने कमलेश के परिजन को हादसे की जानकारी दी इस पर कमलेश का चाचा युगल और परिजन सरगांव स्थित चीरघर घर पहुंचे उन्होंने तीनों की पहचान की ।