रायपुर संभाग

शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अंबिकापुर में देंगे साढ़े तीन लाख पीएम आवास की सौगात, कई योजनाओं का एलान संभावित

रायपुर (शिखर दर्शन) // केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार, 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अंबिकापुर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे प्रदेश को साढ़े तीन लाख प्रधानमंत्री आवास की सौगात देंगे। इसके साथ ही सरगुजा संभाग को कई अन्य विकास योजनाओं की सौगात मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

इस महत्वपूर्ण सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।


नौ शहर बनेंगे सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट, 2700 वॉलेंटियर्स को मिलेगी युद्ध जैसी आपातकालीन ट्रेनिंग

“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 9 शहरों—रायपुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, धमतरी और दंतेवाड़ा—को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट घोषित करने की योजना बनाई है। प्रत्येक जिले में 300 वॉलेंटियर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा।


खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को लाठी फाइट में पहला स्वर्ण पदक, मलखंब में भी शानदार प्रदर्शन

बिहार में 11 से 13 मई तक आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में छत्तीसगढ़ के अर्जुन कुमार और अनंत स्वर्णकार ने लाठी फाइट में प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। रायपुर जिला कलारिपयात्तु संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन ने जानकारी दी कि पहली बार छत्तीसगढ़ ने इस खेल में स्वर्ण पदक जीता है।

वहीं मलखंब स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक (1 रजत, 10 कांस्य) जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया। राकेश कुमार वढ़्‌दा ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप में तीन पदक (1 रजत, 2 कांस्य) हासिल किए, जबकि मोनू नेताम और दुर्गेश्वरी कुमेटी ने भी पोल मलखंब में कांस्य पदक जीते।


रायपुर में आज आयोजित होंगे विविध सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम

  • ज्ञानोदय बाल शिविर: कबीरपंथ समाज द्वारा सदगुरु कबीर ज्ञानोदय बाल संस्कार शिविर का आयोजन अमलेश्वर धाम में सुबह 10 बजे से महंत दीपक दास साहेब एवं संत पवन दास के सानिध्य में किया गया।
  • प्रवचन कार्यक्रम: ‘अशांत मन से शांत जीवन की ओर’ विषय पर विशेष प्रवचन श्रीवर्धमान मंदिर, न्यू राजेंद्रनगर में सुबह 8:30 से 9:45 तक आयोजित हुआ।
  • महाआरती: रायपुर के संत कंवरराम चौक का सौंदर्यीकरण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार, 12 मई की रात 8 बजे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाआरती का आयोजन होगा।
  • नर्सेस दिवस समारोह: अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर दोपहर 12 से 1.30 बजे तक पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर के पुराने ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी शामिल होंगे।

बीएड सहायक शिक्षकों की आभार रैली आज

राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का समायोजन सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान) पद पर किया गया है। इस निर्णय पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 12 मई को राजधानी में आभार रैली का आयोजन किया गया है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!