धर्मांतरण के आरोप में चार के खिलाफ रिपोर्ट, गरीबों को पैसे और सुविधाओं का लालच देने का आरोप

नयापारा के तोरवा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई कार्रवाई, विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर मामला दर्ज
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // रविवार 11 मई 2025 को बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के नयापारा गली नंबर-4 में धार्मिक रूपांतरण से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है।
आरोप है कि यहां पर अल्का जोसेफ, पी सूर्या राव, पी तबिता राव और पी सिमोन राव नामक व्यक्ति हिंदू धर्म के लोगों को बहला-फुसलाकर, पैसे और सुविधाओं का प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे थे।

विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, जिसके बाद तोरवा थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 299(3,5) बीएनएस, 3,4 छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस रिपोर्ट में उल्लेख है कि ये लोग गरीब और कमजोर वर्ग के हिंदुओं को टारगेट कर घर में बुला कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस दौरान उन्हें नकद सहायता, इलाज, भोजन और अन्य सुविधाओं का लालच दिया जा रहा था।
इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों ने नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के चलते क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन आरोपियों द्वारा की गई इस तरह की गतिविधियों से धार्मिक सद्भाव में बाधा पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।



