17 से शुरू होगा “कूनो फारेस्ट फेस्टिवल” ,मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव करेंगे आयोजन का शुभआरंभ !

भोपाल (शिखर दर्शन)//मध्य प्रदेश के श्योपुर में 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक “कूनो फारेस्ट फेल्टीवाल” का प्रथम चरण शुरू होगा । इसका शुभारंभ डा. मोहन यादव करेगें । फेस्टीवेल में रोमांचित गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। फारेस्ट फेस्टिवल का मुख्य रूप से आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा “कूनो फारेस्ट स्ट्रीट” में इस वर्ष प्रथम बार आयोजित हो रहा है। वही इस साल कूनो उत्सव में बाघों की दहशत भी है । पहली बार चीतो की मौजूदगी में आयोजित होने वाले कूनो उत्सव के लिए चितो को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ने के बजाय छोटे बाड़े में छोड़े जायेंगे । इधर पर्यटकों के लिए सर्वसुविधायुक्त 50 टेंट लगाकर टेंट सिटी तैयार गई है । कूनो फारेस्ट फेस्टिवल पर्यावरण एवम् पर्यटन , वन्य जीव से लेकर चिता संरक्षण के उद्देशों को सार्थक करेगा । वहीं कूनो उत्सव में पर्यटकों को दो ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप पर्यटन का होगा और दूसरा वन्य जीव का रखा गया है । इसके साथ ही साथ पर्यटकों के भ्रमण की व्यवस्था भी होगी यह पल उनके लिए काफी रोमांचकारी होगा ।