India-Pakistan War: पाकिस्तान के हमलों पर भारत का करारा जवाब, 4 लड़ाकू विमान गिराए, कई शहरों में ब्लैकआउट लागू

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान के जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षा के लिहाज़ से देश के कई प्रमुख सीमावर्ती शहरों में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
AWACS समेत 4 पाकिस्तानी फाइटर जेट गिराए
भारतीय वायुसेना ने एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) की मदद से पाकिस्तान के अब तक 4 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। इनमें 2 F-16 और 2 JF-17N फाइटर जेट शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब प्रांत में पाकिस्तान का एक एडवांस्ड AWACS विमान भी नष्ट कर दिया गया है। भारत ने लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में भी दुश्मन के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारी गोला-बारूद दागे हैं।
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम किए 8 मिसाइल हमले
भारतीय सेना के सतर्क एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से दागी गई लगभग 8 मिसाइलों को S-400 मिसाइल प्रणाली से हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी तबाही टल गई। जैसलमेर में भी लगभग 30 पाकिस्तानी मिसाइलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया।
इन शहरों में लागू हुआ ब्लैकआउट
सीमा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर, गुजरात और चंडीगढ़ समेत कई संवेदनशील इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।
- पूर्ण ब्लैकआउट वाले शहर: जम्मू, सांबा, पठानकोट, आरएस पुरा, अखनूर और किश्तवाड़
- रात 9 से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट वाले शहर: अमृतसर, फिरोजपुर, जैसलमेर और कुपवाड़ा
यह कदम सैन्य गतिविधियों की गोपनीयता बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
पंजाब सरकार ने कंट्रोल रूम स्थापित किया, हेल्पलाइन नंबर जारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने नागरिकों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। किसी भी आपात स्थिति में लोग निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 0172-2741803
📞 0172-2749901
सरकार ने जनता से शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है।
Disclaimer – भारत-पाकिस्तान हमले की पल-पल की जानकारी शिखर दर्शन न्यूज लगातार पाठकों तक पहुंचा रहा है। ये जानकारी कुछ समय पहले की है।