India-Pakistan War: पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों का भारत ने दिया करारा जवाब, दो JF-17 फाइटर जेट और AWACS विमान ढेर
पूरे जम्मू-कश्मीर और भुज में ब्लैकआउट, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाली बड़ी तबाही
नई दिल्ली // भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान और गुजरात तक मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिनका भारतीय सेना ने सख्त जवाब दिया है। सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र पूरे जम्मू-कश्मीर और गुजरात के भुज में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने चार राज्यों के कुल 12 शहरों को निशाना बनाया, जिनमें जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया (जम्मू-कश्मीर), पठानकोट (पंजाब), जैसलमेर और पोकरण (राजस्थान) तथा भुज (गुजरात) शामिल हैं।
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, विशेषकर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने कई incoming मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर एक बड़े खतरे को टाल दिया। जानकारी के अनुसार, जैसलमेर में लगभग 30 पाकिस्तानी मिसाइलों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया।
इसके अलावा, भारत ने जवाबी कार्रवाई में सरगोधा के पास पाकिस्तान के दो JF-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। साथ ही, पाकिस्तान का एक एरियल वार्निंग सिस्टम विमान (AWACS) भी भारत की कार्रवाई में ढेर हो गया है। पाकिस्तान ने खुद भी इस बात की पुष्टि की है कि उसके दो फाइटर जेट मार गिराए गए हैं।
वर्तमान में सीमा पर तनाव चरम पर है और दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।



