लकड़ी टाल परिसर में संदिग्ध हालत में मिला बुज़ुर्ग का शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

गोड़पारा नदी किनारे लकड़ी टाल परिसर में संदिग्ध हालत में मिला बुज़ुर्ग का शव, इलाके में फैली सनसनी
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के गोड़पारा नदी किनारे स्थित लकड़ी टाल परिसर में शुक्रवार सुबह एक बुज़ुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जांजगीर जिले के सारागांव क्षेत्र के ग्राम दादरा निवासी राजेश महंत के रूप में हुई है। बताया गया कि वह पहले लकड़ी टाल में काम करता था और बाद में पेंटिंग व मजदूरी का काम करने लगा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेश महंत शराब का आदी था और बीते कुछ समय से आसपास ही रह रहा था।

पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल की मरचुरी भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। शव को परिजनों के आने तक मरचुरी में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलु से पड़ताल की जा रही है कि यह सामान्य मृत्यु है या इसके पीछे कोई साजिश।



