ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते ग्वालियर एयरफोर्स हाई अलर्ट पर, सभी कमर्शियल उड़ानें रद्द
ग्वालियर (शिखर दर्शन) // भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए देर रात एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इस हमले के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित सभी प्रमुख एयरफोर्स स्टेशनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन के साथ-साथ फाइटर प्लेनों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
इस बीच सुरक्षा कारणों से राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। मुंबई, दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली सभी फ्लाइट्स को स्थगित कर दिया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने फ्लाइट रद्द होने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्वालियर भी शामिल है। ऐसे में शहर में सुरक्षा बलों की सक्रियता और बढ़ा दी गई है।
इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए सेना को सलामी दी, वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, “यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है।”



