अन्तर्राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार पर कहर: एयरस्ट्राइक में 14 परिजनों की मौत, बोला – “काश मैं भी मारा जाता”

नई दिल्ली // भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब सर्जिकल और निर्णायक तरीके से दिया है। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित जैश-ए-मोहम्मद सहित आतंकियों के 9 ठिकानों पर सटीक और भीषण एयरस्ट्राइक की, जिसमें 105 आतंकियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

इस ऑपरेशन में भारत को एक बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए। मसूद अजहर ने अपने संगठन के माध्यम से एक पत्र जारी कर कहा – “काश मैं भी इस हमले में मारा जाता”

भारत की कार्रवाई: 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

भारतीय वायुसेना ने यह ऑपरेशन सोमवार आधी रात करीब 1:30 बजे शुरू किया, जिसमें राफेल लड़ाकू विमान, हैमर और स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल कर 9 आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया गया। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह परिसर भी शामिल था, जहां मसूद अजहर का परिवार सो रहा था। इस कार्रवाई में मसूद की पत्नी, बेटा, भाई, बहन और उनके परिवार के सदस्य मारे गए।

मसूद अजहर की बहन का पूरा परिवार खत्म, जैश ने की पुष्टि

जैश-ए-मोहम्मद की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति और बड़ी बेटी के चार बच्चे इस हमले में मारे गए या घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मसूद अजहर का करीबी सहयोगी, उसकी मां और दो अन्य महत्वपूर्ण आतंकियों की मौत की भी पुष्टि हुई है।

PAK पर दबाव: हमले के बाद पाकिस्तान ने किया युद्धविराम की घोषणा

भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से युद्ध की आशंका को देखते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आधिकारिक रूप से युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा, “हम कुछ नहीं करेंगे।” पाकिस्तान इस हमले के बाद वैश्विक दबाव और आंतरिक आक्रोश के चलते घुटनों पर आ चुका है।

भारतीय सेना ने पेश किए सबूत, अजमल कसाब और हेडली की ट्रेनिंग साइट भी तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में ऑपरेशन के साक्ष्य प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि इस स्ट्राइक में पाकिस्तान के मुरीदके सहित उन अड्डों को भी नष्ट किया गया, जहां 2008 के मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।

कौन है मसूद अजहर ?

मसूद अजहर भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है। 1999 में इंडियन एयरलाइंस विमान अपहरण मामले में उसे छुड़ाया गया था। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपकर भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश करता रहा है। उसके नेतृत्व में संसद हमला (2001), जम्मू-कश्मीर विधानसभा हमला (2000), पठानकोट एयरबेस हमला (2016) और पुलवामा आत्मघाती हमला (2019) जैसे कई घातक हमले हुए।


निष्कर्ष: ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंक के खिलाफ अब तक की सबसे निर्णायक कार्रवाई बनकर उभरा है। यह स्पष्ट संदेश है कि भारत अब जवाब केवल शब्दों में नहीं, बल्कि एक्शन में देगा। मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए यह हमला एक बड़ा मनोवैज्ञानिक और पारिवारिक झटका साबित हुआ है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!