राष्ट्रीय
“संसद के अंदर सुरक्षा में चूक” SIT करेगी जांच , गृह मंत्रालय ने गठित की टीम !

दिल्ली(शिखर दर्शन)//सांसद में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से कूद कर हंगामा मचाया था । जिनमें से एक ने अंदर वा दूसरे ने बाहर केन के जरिए धुंआ धुंआ करते हुए “ताना शाही नही चलेगी” का नारा भी लगाया था । सांसदों की हिम्मत की वजह से पकड़े गए उन आरोपियों को स्वयं सांसदों ने पकड़ के पुलिस को दिया था । अब इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने SIT गठित कर दी है । जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट अब इस मामले की जांच करेगी । फिलहाल दोनो आरोपी को विशेष पुलिस दस्ते के हवाले कर दिया गया है । गृह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है की कमेटी सुरक्षा में हुई कमियों की जांच करेगी और जांच के बाद तय होगा की इस पर क्या हो सकता हे। इधर घटना को ले के सांसदों में भय माहौल है।