ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभक्ति में रंगी महाकाल नगरी: श्रद्धालुओं ने बांटी मिठाइयां, इंदौर में साधुओं ने सिंदूर लगाकर दी बधाई

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:

उज्जैन (शिखर दर्शन) // पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह और गौरव की लहर दौड़ गई है। ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन से प्रेरित होकर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने मिठाइयां बांटकर देश की विजय का जश्न मनाया। यह दृश्य मंदिर परिसर में एक अद्भुत भक्ति और देशभक्ति के समन्वय को दर्शा रहा था।
मंदिर परिसर ‘जय जय श्री महाकाल’, ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने न केवल मिठाइयां बांटीं, बल्कि भारत की इस सैन्य कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस और निर्णायक जवाब बताया। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह कार्रवाई केवल एक बदला नहीं, बल्कि दुनिया को दिया गया एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अपनी रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने में सक्षम है।
इंदौर में साधु-संतों ने मनाया विशेष उत्सव, एक-दूसरे को लगाया सिंदूर
इंदौर // भारत के एयर स्ट्राइक को “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम से संबोधित करते हुए इंदौर के साधु-संतों ने भी देश की इस सैन्य सफलता का उत्सव मनाया। पंचकुइ आश्रम में महामंडलेश्वर रामगोपाल महाराज के नेतृत्व में साधुओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और शंखनाद कर विजय की कामना की। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भी किया गया, जिसमें साधुओं ने भगवान को सिंदूर चढ़ाकर समस्त देशवासियों को सिंदूर का टीका लगाया।

महामंडलेश्वर रामगोपाल महाराज ने कहा, “यह केवल एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि भारत की आत्मरक्षा की शक्ति और संकल्प का प्रतीक है। अब समय आ गया है जब पाकिस्तान का नाम इतिहास से मिट जाएगा।”
पूरे देश की तरह महाकाल की नगरी और इंदौर में भी यह दिन ऐतिहासिक भावना, भक्ति और देशप्रेम से ओतप्रोत दिखाई दिया।



